पर्यावरण मंडल ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, 450 बच्चों ने लिया भाग

admin
2 Min Read

रायपुर

05 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा आज न्यू कन्वेन्शन हॉल सर्किट हाऊस, रायपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मण्डल द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का विषय ’’प्लास्टिक प्रदूषण – दुष्प्रभाव और समाधान’’ रखा गया था. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया.

इस पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पी.सी. पाण्डेय, भा.व.से., अध्यक्ष, राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति, छत्तीसगढ़ ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए हमें प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा. विशेषकर प्लास्टिक से बनी कैरी बैग्स का उपयोग न करने का आग्रह किया. पाण्डेय ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग के कारण हमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूली व महाविद्यालयीन बच्चों को आगे आ कर इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया.

मण्डल द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में रखी गई थी प्रथम वर्ग 12 वर्ष तक, द्वितीय वर्ग 13 से 17 वर्ष,तृतीय वर्ग 18 से 21 वर्ष एवं चतुर्थ वर्ग दिव्यांग जन रखा गया था, जिसमें लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया.

पोस्टर प्रतियोगिता – 12 वर्ष तक आयु वर्ग में प्रथम – लेहक बडोले, द्वितीय – अथर्व पटोदिया , तृतीय – आराध्या प्रियदर्शिनी, आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष तक प्रथम – योगिता वर्मा, द्वितीय – अन्वेषा रॉय, तृतीय – कैवल्य प्रिया साहू, आयु वर्ग 18 से 21 तक प्रथम – उत्कर्ष पटेल, द्वितीय – रूबी घृतलहरे, तृतीय – कामेश चन्द्राकर, इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता हेतु दिव्यांग श्रेणी से – प्रथम – लवली खुटियारे, द्वितीय – कु. पूजा और तृतीय – प्रणीत सरकार रहे. प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर उद्योग प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण के अधिकारी व बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *