पटना
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को सीवान में सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को एक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, असाव थाने के ससराव गांव के चंदन यादव ने दारोगा मिथिलेश कुमार मांझी की शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका अपने रिश्तेदारों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर रिश्तेदारों ने उन पर और उनके परिवार पर केस कर दिया था। वहीं केस की जांच दारोगा मिथिलेश कुमार मांझी को सौंपी गई थी। जांच के दौरान मिथिलेश कुमार ने चंदन यादव से रिश्वत की मांग की। चंदन यादव ने बताया कि केस में उनका नाम हटाने के बदले दरोगा ने उससे 20हजार और वाशिंग मशीन की मांग की।
वहीं मिथिलेश मांझी ने मंगलवार को चंदन यादव को अस्पताल रोड पर वाशिंग मशीन और पैसे लेकर बुलाया था। जैसे ही दारोगा मिथिलेश मांझी रिश्वत लेने पहुंचे, निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।