बेलवनिया एनएच तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की तैयारी लगभग पूरी, अब बिहार-यूपी का सफर होगा आसान

admin
2 Min Read

बगहा
गंडक नदी पर पिपरासी से यूपी के कुशीनगर जिले के जटहां होते हुए बेलवनिया एनएच तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस पर 10 किलोमीटर लंबा पुल भी बनेगा। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। पुल निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसआरडीसी) के जिम्मे है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इसका फाइनल सर्वे करते हुए स्थल निरीक्षण व मार्किंग कार्य पूरा कर लिया है। स्थल पर उपस्थित बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनएच 727 बिहार से एनएच 727 यूपी के बीच 20 किलोमीटर लंबी सड़क में करीब 10 किलोमीटर (9.900) लंबी पुल प्रस्तावित है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 4000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस परियोजना का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे किसान
पिपरासी व मधुबनी प्रखंड के दर्जनों किसानों व ग्रामीणों में पुल बनने की खबर से सजगता आ गई है। किसानों को अपनी खेती व वहां तक पहुंचने हेतु सुविधाजनक मार्ग की चिंता सताने लगी है। किसानों द्वारा पुल के बीच से किसी एक न पर उतार या वैकल्पिक मार्ग देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर किसान गोलबंद होते हुए जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।

किसान प्रेम यादव, शैलेन्द्र मिश्र, कन्हैया कुमार, सर्वजीत यादव, गोविंद सहनी, प्रसन्न सहनी, रामजी बीन, रामेश्वर चौधरी, अरविंद सहनी, सहीम मियां आदि लोगों ने सांसद व खान मंत्री से मिलकर आवेदन के माध्यम से गुहार लगाने की बात कही।

किसानों का कहना है कि पुल बन जाने के बाद दियारा क्षेत्र की खेती आसान व मार्ग दुर्गम हो जाने की आशंका है। ऐसे में अगर कही भी एक जगह एक उतार बना दिया गया तो दोनों प्रखंड सहित नगर के हजारों किसानों के लिए खेती व खेतों में आवागमन आसान हो जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *