शाहजहांपुर
एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को 13 प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। इनमें आठ थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं। साइबर क्राइम थाना प्रभारी को पुलिस लाइंस भेजा गया है।
एसपी ने कांट थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह काे ह्यूमन ट्रैफिकिंग से का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। जबकि आइजीआरएस सेल में तैनात सर्वेश कुमार शुक्ला को साइबर क्राइम थाने का प्रभारी बनाया गया है। मीडिया सेल प्रभारी बृजेश कुमार सिंह कांट थाने के प्रभारी बनाए गए हैं।
अश्वनी कुमार चौक कोतवाली का प्रभारी बने
अब तक पुलिस लाइंस में मौजूद अश्वनी कुमार को चौक कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। जबकि चौक कोतवाल राजीव कुमार जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय को बंडा थाने का प्रभारी बनाया गया है। बंडा की थाना प्रभारी सोनी शुक्ला मिर्जापुर थाने की प्रभारी बनाई गईं हैं। एसपी के पीआरओ अशोक कुमार सिंह निगोही थाने के प्रभारी निरीक्षक होंगे।
कटरा थाने के अपराध निरीक्षक हरकेश सिंह को गढ़िया रंगीन थाने का प्रभारी बनाया गया है। गढ़िया रंगीन में अब तक प्रभारी रहे शिवदीन वर्मा आइजीआरएस सेल के प्रभारी बनाए गए हैं। निगोही के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार एसपी के पीआरओ होंगे। जबकि साइबर थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइंस भेजा गया है।