सोशल मीडिया डीपी में लगाया पाक का झंडा तो चला पुलिस का डंडा, मेरठ में शख्स गिरफ्तार

admin
6 Min Read

 मेरठ

पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. पाकिस्तान ने देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. लेकिन भारतीय सेना और जवानों ने पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम कर उन्हें खदेड़ दिया है.  

इस सब के बीच सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिशों पर भी खास नजर रखी जा रही है. देश के भीतर रहकर गद्दारी की हर कोशिश पर पुलिस और साइबर सेल की पैनी नजर है. इसी कड़ी पाया गया कि उत्तर प्रदेश में मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने व्हाट्सएप की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को पहलगाम जम्मू कश्मीर में पाक परस्त आतंकवादियों द्वारा की गयी हत्याओं के बाद 5 और 6 मई की रात्रि में भारत सरकार द्वारा उन आंतकवादियों के संगठनों के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों को ब्रीफ करने के लिए थाना क्षेत्र मे रवाना होकर ग्राम रुकनपुर आये. यहीं पर ग्राम रुकनपुर के लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया है.

इस सूचना पर 7 मई को थाना भावनपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुकनपुर से 20 साल के अभियुक्त दिलशाद पुत्र सिराजू को गिरफ्तार किया गया. दिलशाद के मोबाइल पर व्हाट्सएप की डीपी चैक की गयी तो उसमें एक महिला द्वारा पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए फोटो लगा पाया गया.

आरोपी से बरामद एक मोबाइल Redmi रंग काला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उसके इस कृत्य से लोगों में भारत के प्रति अलगाव की भावना पैदा होने की पूर्ण सम्भावना थी। अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल की डीपी पर पाकिस्तानी झण्डा लगाने से भारत की एकता व अखण्डता को धक्का पहुंचा है तथा इसकी भारत के प्रति अलगाव की भावना प्रर्दशित होती है.

रुकनपुर के रहने वाले दिलशाद ने अपनी सोशल मीडिया डीपी में पाकिस्तान का झंडे वाली तस्वीर लगाई। लोगों ने देशविरोधी तस्वीर देख नाराजगी जताई। भावनपुर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक दिलशाद को गिरफ्तार किया।

माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। देश में इस समय जो माहौल चल रहा है। उसमें इस तरह अलगाववाद या देशविरोधी कृत्य करना गलत है। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

पुलिस ने 10 से अधिक संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट चिह्नित किए हैं। जिन पर पाकिस्तान के पक्ष में कमेंट या पोस्ट किए गए हैं। इन्हें बंद कराया जाएगा। इन्हें संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य अकाउंट की भी निगरानी की जा रही है।

7 मई को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले को पकड़ा

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मुस्लिम युवक ने 7 मई को सोशल मीडिया पर भारत के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर कुछ पोस्ट शेयर किए। उसने भारत की एयर स्ट्राइक को गलत और पाकिस्तान को सही बताया। पोस्ट को लेकर हिंदुवादी लोगों ने हंगामा किया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वह सैलून में काम करता है।

सोशल मीडिया पर लगातार देश-विरोधी पोस्ट कर रहा था प्रभात नगर के स्थानीय पार्षद संजय सिंह सैनी ने बताया- बुधवार को मॉकड्रिल हो रही थी। इसी बीच मो. जैद नाम के लड़के ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान सही है, इस तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। उसके पोस्ट पर और लोगों ने भी पाकिस्तान के फेवर में कमेंट कर दिए। जैद मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में मयूर सैलून में हेयर ड्रेसर है।

उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के अकाउंट के पोस्ट पर भी लगातार भारत विरोधी कमेंट किए। पुलिस जैद के सभी पोस्ट को एनालॉइज कर रही है। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के पोस्ट में देश को लेकर काफी आपत्तिजनक एक्टिविटी मिली हैं।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *