रांची
सीएम हेमंत ने बीते गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। भारतीय सेना और केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेती है और उन्हें लागू करती है।
"यह समय एक-दूसरे से सवाल करने का नहीं है"
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार भी देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम हेमंत ने कहा कि यह समय एक-दूसरे से सवाल करने का नहीं है। वक्त का इंतजार करें। समय आने पर सारी चीजें देश और दुनिया के सामने स्पष्ट हो जाएंगी।उन्होंने कहा कि अभी वह वक्त नहीं है। जहां हम अपने ही घर के अंदर एक दूसरे को सवाल करें। वक्त का इंतजार कीजिए। सभी चीज देश दुनिया के समक्ष आएगी।