पुलिस और बदमाश आमने सामने, दोनों ओर से चली गोलियां, पकड़ाए दो बदमाश

admin
3 Min Read

लखनऊ

सुबह के समय टहलने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह को काबू में करने की कामयाबी लखनऊ पुलिस को मिली है। बाहरी क्षेत्र से आकर महिलाओं से सरेराह पर्स व चेन लूटने वाले लुटेरों के गिरोहों के दो सदस्यों को पुलिस ने गोमतीनगर इलाके के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से सोमवार तड़के करीब तीन बजे मुठभेड़ में दबोच लिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में लुटेरों के पास से एक देसी कट्टा, नकदी और लुटे गए चेन एवम अन्य गहने बरामद हुए है।

लुटेरों के कब्जे से असलहा बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस जनेश्वर मिश्र पार्क और सहारा पुल के पास मय टीम दबिश के लिए तैनात थी। जिसपर की सूचना मिली कि दो लुटेरे अपनी बाइक से पार्क की तरफ आगे बढ़ रहे है। पुलिस ने दोनों लुटेरों पर घेरकर फायरिंग किया जिसपर भागने के लिए लुटेरों ने भी पुलिस पर फायर झोंक दिया। इस हुई फायरिंग में दोनों लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने लुटेरों से पूछताछ में विपुल खंड व विवेक खंड में बीते दिनों दो महिलाओं से सरेराह पर्स लूट की घटना के खुलासे का दावा किया है। पुलिस को इनके पास से दो अवैध असलहा व दो पर्स बरामद हुए हैं।

पुलिस ने लुटेंरो को घेरा
आपको बता दें कि, गोमतीनगर क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र पार्क से कुछ दूरी पर स्थित सहारा होम पुल के पास लुटेरों के आने की सूचना पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम मौके पर पहुंचे और लुटेरों को घेर लिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने लुटेरों की घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। घायल हुए लुटेरों ने अपना नाम मोनू रावत व महेश रावत बताया।

दोनों शातिर किस्म के अपराधी
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक पकड़े गए दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और कुछ दिनों पहले जेल से छूटने के बाद कई लूटपाट करने की बात स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके बारे में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को इनके पास से दो अवैध असलहा व दो पर्स और एक बाइक बरामद हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *