लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'जनता दर्शन' में एक-एक कर सभी से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। प्रत्येक पीड़ित की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में कई पीड़ित अपने परिवार के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
सीएम ने हर किसी की समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री करीब एक पखवाड़े बाद रविवार को फिर जनता दर्शन में खुद मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश भर से 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिकों के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए पहले दिन से कार्य कर रही है। जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आए। उन्होंने प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम ने समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के कुंडा में विगत दिनों एक स्कूल में मासूम से यौन उत्पीड़न की घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, दो महिलाओं ने पुलिस से संबंधित शिकायत की, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में लखनऊ के एक राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की फरियाद लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। आरटीई, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत कई अन्य समस्याओं को लेकर पीड़ित पहुंचे, जिसके समाधान का मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया।