सतना: हेड कांस्टेबल पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा

admin
6 Min Read

सतना
 सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर के अंदर बैरक में प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाले आरोपित आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा को शुक्रवार-शनिवार की रात टिकुरी-आ कौन मार्ग पर ईट-भट्टा के पास घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया है। घेराबंदी के दौरान आरोपित अच्छू ने पुलिस पर गोली चलाई, जो कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा को लगी।

हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया। जबकि जवाबी करवाई में आरोपित आदर्श उर्फ अच्छू के पाव में गोली लगी है। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे।

आनन फानन में पहुंचाया जिला चिकित्सालय

आरोपी अच्छू के पैर में गोली लगते ही उसे पकड़ कर पुलिस सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। अब उसकी हालत स्थिर बताई गई है। दूसरी ओर थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा का भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

दो ओर से घेराबंदी कर पकड़ा

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी के ईंट भट्ठे के पास छुपा हुआ है। जिस पर दो टीम बनाकर उसकी दो ओर से घेराबंदी की गई। एक तरफ से थाना प्रभारी कोटर दिलीप मिश्रा अपनी टीम के साथ थे तो दूसरी ओर से रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ घेराबंदी की।

रात ढाई बजे शॉर्ट एनकाउंटर

जानकारी के अनुसार अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। लगभग ढाई बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया।

आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। तभी अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वे बाल-बाल बच गए। खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने भी फायर खोल दिया। गोली अच्छू के पांव पर लगी और वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया।

दहशत के साथ अपराध में नाम कमाने की मंशा

अच्छू गौतम पर दहशत फैलाने की सनक थी। इसी सनक में अपराध भी करता रहा है। कुछ महीने पहले इसने बदखर स्थित खत्री पेट्रोल पंप में पहुंच कर दहशत का तांडव खड़ा कर दिया था। यहां हाथ में सिगरेट सुलगा कर पंप के नोजल से सैकड़ों लीटर पेट्रोल फर्श पर बहा दिया। पेट्रोल फैलाने के दौरान लगातार वह सिगरेट पी रहा था।

नशे का आदी हो चुका अच्छू को अपने घर परिवार की भी फिक्र नहीं थी। नशे की हालत में उसने अपनी दादी के घर में आग लगा दी। पूरा सामान जला गया और डर कर दादी घर छोड़ कर अन्यत्र चली गई। पुलिस कर्मी पर भी हमला उसने इसी सनक में तब किया था जब उससे जब्त की गई बाईक के चोरी के होने के संदेह पर थाने बुलाया गया था। तभी वह थाने पहुंचा था और प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी थी।

जानें क्या है पूरा मामला

28 अप्रैल को आरोपी अच्छू ने जैतवारा थाना परिसर में हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मारी थी. गोली उनके कंधे में ली. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था. फायरिंग की आवाज सुनते ही थाने का स्टाफ बाहर निकला. फिर घायल घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद आईटी ने आरोपी अच्छू की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये के इनाम का ऐलान भी किया था. बताया जाता है कि बाइक चोरी के एक मामले में आरोपी अच्छू को थाने बुलाया गया था. इसी बात से वो काफी नाराज था.

कौन है आदर्श उर्फ अच्छूं गौतम

हेड कांस्टेबल पर फायरिंग की घटना के बाद आरोपी अच्छू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में आरोपी पेट्रोल पंप पर जलती सिगरेट के साथ नोजल से पेट्रोल बहाता नजर आ रहा है. दशत इतनी थी कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी डर के मारे दूर ही खड़े थे. बताया जाता है कि अच्छू को दहशत फैलानी की सनक थी. उसने नशे की हालत में अपनी दादी के घर आग लगा दी थी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *