वेव्स 2025 समिट में कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली ने शेयर किया खास मोमेंट

admin
2 Min Read

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस.एस. राजामौली के साथ विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 में खास मोमेंट शेयर किया है। वेव्स 2025 समिट, एक से चार मई तक मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। इस दौरान कल एक खास पल तब आया जब कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली आमने-सामने आए।

वेव्स 2025 समिट से वायरल एक वीडियो में दिखा कि जब कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला-कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने एस.एस. राजामौली से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी तहज़ीब दिखाते हुए राजामौली को स्टेज पर आने के लिए आमंत्रित किया और खुद शालीनता से एक तरफ हट गये, जिससे सारी लाइमलाइट उन्हीं पर रहे। तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस भारतीय सिनेमा की इन दो बड़ी हस्तियों की सादगी और कमाल के अंदाज़ को खूब सराह रहे हैं।

इस मौके पर एस.एस. राजामौली ने भारत की कहानियों की परंपरा पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की भाषाओं और अलग-अलग संस्कृति की वजह से यहां की स्टोरीटेलिंग में एक खास गहराई और रंग होता है। उन्होंने कहा कि भारत की जो समृद्ध कहानी कहने की परंपरा है, वैसी किसी और देश में नहीं मिलती।

इस बीच, कार्तिक आर्यन, जो अपनी बातचीत की क्षमता और देश के चहेते स्टार के रूप में मशहूर हैं, ने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सच्ची भावनाओं का इज़हार करके फिर से दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, माफ़ कीजिए, मेरी हार्टबीट बहुत तेज़ चल रही है आपके सामने,” यह कहते ही उन्होंने दर्शकों को हंसी में डाल दिया।कार्तिक के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं, अपने पसंदीदा स्टार के एक और बेहतरीन और सच्चे पल का जश्न मना रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *