मंडल रेल प्रबंधक द्वारा लोको शेड एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

admin
3 Min Read

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा लोको शेड एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
 
लोको शेड्स और प्रशिक्षण केंद्र में गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों की गहराई से जांच

भोपाल
मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने आज इटारसी स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड, डीजल लोको शेड तथा मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा, कार्यक्षमता एवं संरचनात्मक विकास के विभिन्न आयामों की समीक्षा करना था, जिससे ट्रेनों के संचालन में गुणवत्ता और सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिल सके।

निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में होटल लोड कन्वर्टर, नवीनतम H12 लोको, ETP प्लांट (Effluent Treatment Plant), ट्रैक्शन मोटर सेक्शन, बोगी सेक्शन, तथा ब्रेकडाउन टीम की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का अवलोकन किया। उन्होंने लोको पिट में बोगी अंडर फ्रेम के रखरखाव कार्य का निरीक्षण किया और लोको के ऊपर कार्य करते समय ओवरहेड इक्विपमेंट्स (OHE) आइसोलेशन प्रक्रिया की बारीकी से जांच की।

लोको शेड की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने  ईमानदारी और तकनीकी दक्षता के साथ कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने लोको शेड में हो रहे सिविल कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया और इंजीनियरिंग टीम को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष लोको में किए गए नवाचार और संशोधनों को प्रस्तुत किया, जिनका उद्देश्य लोको की ऊर्जा दक्षता, संचालन में स्थिरता और रखरखाव की सरलता बढ़ाना है।

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक श्री त्रिपाठी ने मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, जहां अमृत भारत स्पेशल ट्रेन के परिचालन हेतु भोपाल और जबलपुर मंडल के 13 लोको क्रू को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित लोको पायलटों से संवाद कर माइक्रोस्लिप जैसी तकनीकी समस्याओं, पर्याप्त विश्राम, सिग्नल पासिंग एट डेंजर एवं संरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री देवासी त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(टीआरएस) श्री नीरज कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल शेड) श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण परिचालन) श्री सचिन आर. शर्मा , वरिष्ठ मंडल अभियंता (दक्षिण ) श्री अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

यह निरीक्षण न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने वाला रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भोपाल मंडल गुणवत्ता, सुरक्षा और नवाचार के मामले में लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *