सीएम योगी पहुंचे शुभम द्विवेदी के घर, परिजनों से की मुलाकात

admin
2 Min Read

कानपुर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी। आज पूरे विधि विधान के साथ शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका शव हाथीपुर गांव पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे। योगी ने शुभम के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी।

वहीं शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारियों ने आज कानपुर के सभी प्रमुख बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।सराफा, कपड़ा, थोक दवा, गल्ला व फर्नीचर मार्केट दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। शुभम के आवास पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

शुभम के परिजनों के मुताबिक आतंकियों ने उन्हें सिर में बंदूक सटाकर गोली मारी। शुभम की 2 महीने पहले शादी हुई थी। जिसके बाद परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने गए थे। हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ घुड़सवारी कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी।

बता दें कि पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में मंगलवार दोपहर 2.45 सेना की वर्दी पहने हुए दो आतंकवादी पहुंचे। आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और टारगेट किलिंग करते चले गए। आतंकवादियों ने इस दौरान 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *