एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का प्रोमो रिलीज़

admin
2 Min Read

मुंबई,

 एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज़ हो गया है। फिल्म ग्राउंड जीरो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पिछले 50 सालों की सबसे बहादुरी भरी मिशनों में से एक मिशन आधारित है। प्रोमो में एक्शन, जज़्बा और इमोशन्स का जबरदस्त मेल दिखता है, जो इसे देशभक्ति से भरपूर और दिल छू लेने वाली कहानी बना देता है।

इमरान हाशमी, जो अब तक अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पहचाने जाते रहे हैं, ग्राउंड ज़ीरो में एक नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। वह कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में नजर आयेंगे। प्रोमो में उनका लुक एकदम अलग है, एकदम गंभीर, सख्त और ड्यूटी के प्रति पूरी तरह समर्पित। फिल्म ग्राउंड ज़ीरो की सिनेमाघरों में रिलीज़ में अब बस चार दिन बचे हैं, और इसी बीच मेकर्स ने इसका दमदार प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *