नर्सिंग कॉलेज के सामने दर्दनाक हादसा, सांड को बचाने के चक्कर मे गर्भवती नर्स की गई जान

admin
2 Min Read

हिसार
हिसार के सेक्टर 9-11 मोड़ के समीप नर्सिंग कॉलेज के सामने दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्राले ने जिंदल अस्पताल में कार्यरत स्कूटी पर सवार नर्स रीना (28) को पहिये तले कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका एक माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद ट्राला लेकर चालक मौके से फरार हो गया।

इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर आकर रूट डाइवर्ट करवा दिया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया था। इस मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मृतका के पिता भगाना वासी कुलदीप के बयान पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार अनुसार स्कूटी सवार महिला जिंदल पुल से जिंदल चौक की तरफ जा रही थी। पीछे से तेज रफ्तार ट्राला उसकी दाईं तरफ आ जाता है। तभी रोड पार करके सेक्टर 9-11 की तरफा बेसहारा नंदी सामने पर जैसे ही स्कूटी को रीना दाईं तरफ कट मारती है, तभी उसको ट्राले ने साइड मार दी। अनियंत्रित होकर रीना ट्राले में उलझकर उसके नीचे गिर जाती है, जिस वजह से महिला को पहियों तले कुचलते हुए ट्राला आगे निकल जाता है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *