किसान की फिर पन्ना में चमकी किस्मत… खेत में शुरू की थी खदान, अब मिला 4.24 कैरेट का हीरा

admin
3 Min Read

 पन्ना

 पन्ना में एक किसान की तकदीर उस वक्त बदल गई, जब उसे खेत में खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला. यह हीरा 4.24 कैरेट का बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. किसान ने यह हीरा हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जहां इसे नीलामी के लिए रखा जाएगा.

पन्ना जिले को देशभर में हीरों की धरती कहा जाता है. यहां की मिट्टी कब किसे रंक से राजा बना दे, कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ गहरा गांव के किसान ठाकुर प्रसाद यादव के साथ. वे कई वर्षों से अपने खेत में हीरे की खदान चला रहे थे. लगातार मेहनत और उम्मीदों के बाद आखिरकार 4 कैरेट 24 सेंट का चमचमाता हीरा उनके हाथ लगा. हीरा मिलते ही ठाकुर प्रसाद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया.

हीरा मिलने के बाद किसान ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे और एक नया काम शुरू करेंगे. वहीं, खेत के मालिक धर्मदास ने भी इस पर खुशी जताई कि उनके खेत में बेशकीमती हीरा मिला.

इस मामले में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा सरकोहा क्षेत्र की खदान से निकला है और इसे अगली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा. पन्ना में पहले भी कई किसान और मजदूरों की किस्मत यहां की मिट्टी ने बदल दी है. पन्ना के हीरा व्यापारी रविंद्र जड़िया ने बताया कि यहां की धरती लोगों को रातोंरात अमीर बना सकती है. पिछले ही साल हीरा नीलामी में 5 करोड़ रुपये से अधिक के हीरे बेचे गए थे.

आने वाले दिनों में पन्ना का हीरा बाजार और भी आगे बढ़ने की उम्मीद है. हीरा कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, इस बहुमूल्य हीरे की नीलामी में बड़ी संख्या में व्यापारी हिस्सा ले सकते हैं. यदि बाजार में इसकी मांग अधिक रही, तो इसकी कीमत 20 लाख से भी ज्यादा पहुंच सकती है. इससे पहले भी पन्ना के कई मजदूर और किसान हीरे की बदौलत लखपति और करोड़पति बन चुके हैं. पिछले साल भी कई किसानों ने नीलामी के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमाए थे. अब सबकी नजरें इस बहुमूल्य हीरे की नीलामी पर टिकी हैं.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *