राजस्थान-जैसलमेर की 69 पंचायतों के 2418 लोगों को मिले प्रोपर्टी कार्ड, उद्योग राजयमंत्री और विधायक व अधिकारी रहे मौजूद

admin
4 Min Read

जैसलमेर/जयपुर।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअली स्वामित्व योजना के तहत बटन दबाकर देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया। उन्होंने समारोह में प्रोपर्टी कार्डधारक लाभार्थियों से संवाद भी किया।

जिला स्तर पर स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन में स्थित बैडमिंटन कोर्ट में राज्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री के.के.विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। राज्यमंत्री विश्नोई ने संम्भागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके आवास के स्वामित्व का प्रोपर्टी कार्ड प्रदान कर एक अनूठी पहल की है, जिससे लोगों को वर्षो बाद उन्हें अपने आवास का कानूनी दस्तावेज मिला है। उन्होंने प्रोपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि संवेदनशील सरकार की बदौलत उन्हें अपनी सम्पति का मालिकाना हक मिला है। उन्होंने कहा कि सम्पति का प्रोपर्टी कार्ड मिलने से ग्रामीण लोग आर्थिक रुप से सशक्त बनेगें एवं विकसित भारत एवं राजस्थान का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस बार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए शानदार बजट पेश किया गया। विशेष रुप से किसान, महिला, युवाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिये फोकस रखा गया। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राईजिंग राजस्थान के माध्यम से निवेशकों ने उद्योगों को लगाने के लिए करोड़ो रुपये का निवेश किया है वहीं इसके माध्यम से प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगें। उन्होंने कहा कि आज जैसलमेर, बाड़मेर विकसित जिलों में आ रहा है एवं यहां पर सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पेट्रोलियम, रिफायनरी, लिग्नाईट जैसे उद्योग लगे है। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने संम्भागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना जैसलमेर जिले के ग्रामीणजनों के लिये वरदान साबित होगी एवं वर्षो बाद उनको अपने आवासीय भवन का कानूनी रुप से मालिकाना हक का दस्तावेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज के मिलने से ग्रामवासी अपनी सम्पति पर आसानी से ऋण ले सकेगें एवं आर्थिक रुप से सशक्त भी होगें। उन्होंने कहा कि सम्पति के स्पष्ट आकलन एवं स्वामित्व का निर्धारण होने से उनके मूल्य में भी वृद्वि होगी। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी ने कहा कि स्वामित्व योजना की अनूठी पहल ग्रामीणों के लिए बहुत लाभदायी सिद्व होगी एवं उनकी वर्षो पुरानी मुराद पूरी होगी एवं योजना के माध्यम से उन्हें अपनी सम्पति का मालिकाना हक मिलेगा। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसलमेर के लोगों के लिए तो यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रथम चरण में जिले की 69 ग्राम पंचायतों में 2418 लोगों को प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। समारोह में पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत यू.आर. गोदारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू, राजीविका के परियोजना प्रबंधक हेमाराम जरमल, विकास अधिकारी जैसलमेर अजयसिंह नाथावत, खेल अधिकारी राकेश विश्नाई, सूचना आविज्ञान अधिकारी चन्द्रेश कुमार भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल वितरण के वर्चुअली कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की 20 ग्राम पंचायतों एवं सभी ब्लॉक तथा जिला स्तर पर किया गया। इस कार्यक्रम को लोगों ने उत्साह के साथ देखा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं श्रीमती आरती मिश्रा ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *