गाबा में विराट कोहली पूरा करेंगे ये ‘अनोखा शतक’, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

admin
admin खेल 20 Views
2 Min Read

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। किंग कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वां मुकाबला होगा। वह कंगारुओं के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के मात्र दूसरे ही खिलाड़ी बनेंगे। जी हां, कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 टेस्ट,49 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने कंगारुओं के खिलाफ कुल 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें 49.68 की लाजवाब औसत के साथ उनके बल्ले से 6707 रन निकले हैं। बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की करें तो, अभी तक खेले 99 मैचों में उनके बल्ले से 50.24 की उम्दा औसत के साथ 5326 रन निकले हैं।
 

सचिन तेंदुलकर- 110
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पर्थ टेस्ट को 295 रनों के विशाल अंतर से जीतकर भारत ने सीरीज का जोरदार आगाज किया था। इसके बाद दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से एडिलेड में खेला गया, जहां कंगारुओं ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से धूल चटाई और 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के लिए गाबा में होने वाला यह टेस्ट काफी अहम होने वाला है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *