राजस्थान-जालोर स्कूल के कंस्ट्रक्शन के दौरान गिरी दीवार, 3 मजदूरों की दबकर हुई मौत

admin
2 Min Read

जालोर.

राजस्थान के जालोर के सायला उपखंड क्षेत्र के पोषाणा मे गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना हो गई. यहां राजकीय विधालय का निर्माण कार्य करते समय दिवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. जालोर डिप्टी एसपी गौतम जैन ने फोन पर बातचीत करते हूए बताया की दीवार के नीचे दबे 4 मजदूर में से 3 मजदूरों की हुई मौत, एक गंभीर घायल हो गया है.

घटना की सूचना मिलने पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मलबे को हटाकर मृतक मजदूरों के शव को बाहर निकाला ओर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. पूरी घटनाक्रम के बाद गांव मे शौक की लहर छा गई है. कंस्ट्रक्शन साइट्स पर लापरवाही के चलते मजदूरों की मौत के कई मामले सामने आते हैं. हाल में बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो टनल में हादसा हो गया. तीन मजदूरों पर लोको पिक अप चढ गई. लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया था जिसके चलते हादसा हुआ. दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि कुछ को रेस्क्यू किया गया, दो मजदूर घायल हो गए. तब 25 मजदूर काम कर रहे थे. दरअसल, एनआईटी मोड़ पर एग्जिट पॉइंट के पास मेट्रो टनल में हादसा हुआ था. इसके बाद दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया था. कहा गया कि तीन मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप चढ़ गया था. बताया जा रहा है कि टनल के अंदर नाइट शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और वह मजदूरों पर चढ़ गया. एक स्थानीय ने बताया कि लोको पूरा फुल और ओवरलोड था. उसे लोड करके अंदर भेजा गया था.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *