थाना गुलगंज पुलिस ने फरार 4 पशु चोर आरोपियों को किया गिरफ्तार

admin
1 Min Read

छतरपुर

माह सितंबर में थाना गुलगंज क्षेत्र के बिजावर रोड बक्सवाहा हार से भैंसे चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों से संबंधित जानकारी एकत्र की गई। आरोपी फरार हो गए थे जिनकी तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी।

थाना गुलगंज पुलिस ने पशु चोरी के अपराध में फरार 4 आरोपी

1. प्रकाश यादव निवासी ग्राम किशनगढ़ थाना पिपट
2. पुष्पेंद्र यादव निवासी ग्राम किशनगढ़ थाना पिपट
3. रज्जू यादव निवासी ग्राम किशनगढ़ थाना पिपट
4. भज्जू राजपूत निवासी ग्राम भारतपुरा थाना बिजावर

को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रकाश यादव एवं पुष्पेंद्र यादव के विरुद्ध पूर्व से मारपीट संबंधी चार-चार अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

उक्त  कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , उनि डीपी व्यास, प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ प्रवेश तिवारी , रूपेश, राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , कृष्ण प्रताप सिंह , मुकेश, राहुल, शीलेन्द्र, कैलाश, घनश्याम, अवनीश की भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *