बिहार-गया में राजद के पंचायत अध्यक्ष को नोट बांटते पकड़ा, दो-दो सौ के लिफाफे के साथ गिरफ्तार

admin
2 Min Read

गया.

बिहार के चार सीटों पर कल उपचुनाव होना है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। गया जिले के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है। हालांकि बेलागंज विधानसभा सीट हाॅट सीट माना जा रहा है। बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज पार्टी से मो. अमजद भाग्य आजमा रहे हैं।

जीत हासिल करने के लिए अब नोट के बदले वोट लेने का भी सिलसिला जारी है। पुलिस ने नोट बांटने वाले को पकड़ लिया है। इसी क्रम में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी के लिए नोट बांटते राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को पुलिस ने धर-दबोचा है। साथ ही हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से पुलिस ने दो-दो सौ के लिफाफा भी जब्त किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच का आदेश दिया है।

वोट खरीदने के उद्देश्य से पैसा बांटा जा रहा था
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को मतदाताओं के बीच पैसा बांटते ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद यादव कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और गोविंद यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपी गोविंद यादव के पास से पुलिस ने दो-दो सौ रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किया। लोगों ने बताया कि वोट खरीदने के उद्देश्य से पैसा बांटा जा रहा था। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिया। फिलहाल बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *