बिहार-दरभंगा में युवक की गोली मारकर हत्या, मां बोली-दोस्त बुलाकर ले गए

admin
3 Min Read

दरभंगा.

दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के जितुगाछी स्थित बागमती नदी के किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव फेंका हुआ पाया गया है। छठ घाट किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है वह घर मे आज लोकास्था के महापर्व की तैयारी कर रही मां एवं पूरा परिजन दहाड़े मार कर विलाप कर रहा है।

मृतक की पहचान हीरा साहनी के रूप में हुई है घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्या के मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक तरफ मृतक के घर मे लोकास्था के महापर्व छठ की तैयारी चल रही थी इस बीच पुत्र की हत्या की खबर मिलते ही पूरा परिवार मर्माहत है। हीरा सहनी की गोली मार हत्या करने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। मृतक की मां ने बताया कि उनका पुत्र रात को खरना का प्रसाद भी नहीं खा पाया था।  देर शाम दोस्तो ने फोन कर हीरा को बुलाया जो रात को वापस घर नही लौटा तो काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ जानकारी नही मिल सका था।

अंतिम छोड़ पर हीरा का शव पड़ा हुआ था
आज स्थानीय लोग छठ घाट को अंतिम रूप देने की तैयारी करने जुटे घाट के अंतिम छोड़ पर हीरा का शव पड़ा हुआ था। शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने  वृंदावन घाट के नजदीक युवक का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक की मां तेतरी देवी ने मृतक बेटा के दोस्तो पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुचे सदर SDPO अमित कुमार और SDM विकास कुमार पहुंच कर तहकीकात में जुट गए है। डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  वहीं पुलिस एक प्रत्यक्ष दर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *