उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण एवं गणेश विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

admin
1 Min Read

शहडोल
सुश्री सविता सोहाने,  उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, शहडोल के द्वारा रविवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी महोदय द्वारा थाने की साफ सफाई एवं थाना रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। हाल ही में थाना कोतवाली में सूदखोरी एवं धोखाधड़ी के आपराधिक प्रकरणों  का पर्यवेक्षण किया गया।

थाना कोतवाली के औचक निरीक्षण के उपरांत डी.आई.जी. महोदय शहडोल लॉन्च श्री सविता सोहाने द्वारा अनूपपुर नगर में अंडरब्रिज के पास गणपति विसर्जन हेतु बने कुंड एवं  रामसागर तालाब के पास बने कुंड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर  थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन को दिशा निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *