लखनऊ, 29 अगस्त 2024।  जनपद रायबरेली के अंतर्गत ग्राम पिछवरीया, थाना नसीराबाद के निवासी अर्जुन पासी  की दिनांक 11 अगस्त 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मृतक अर्जुन पासी के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले थे तथा उन्हें सांत्वना दी थी। जिस दौरान मृतक अर्जुन पासी के परिजनों तथा ग्रामवासियों ने बताया कि घटना में सात नामजद अभियुक्तों में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है, परन्तु घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के उपरान्त  राहुल गांधी  ने जनपद रायबेरली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के सबंध में बातचीत की और उन्हें मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया। परन्तु घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई

पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने हेतु  राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  को पत्र लिखकर मुख्य अभियुक्त विशाल सिंह को तत्काल गिरफ्तार कराने की मांग की है। राहुल गांधी  के पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल आज लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह से मिला और उन्हें राहुल गांधी जी का पत्र सौंपा तथा उक्त संदर्भ में कृत कार्रवाई से राहुल गांधी जी को अवगत कराने का निवेदन भी किया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में प्रमुख रूप से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मा0 प्रमोद तिवारी, सांसद मा0  के0एल0 शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता  आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ तथा पूर्व सांसद  पी0एल पुनिया  शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *