लखनऊ: बहन-बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया उत्तर प्रदेश- अजय राय

2 Min Read

लखनऊ, 28 अगस्त 2024। फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज के गांव भगौतीपुर में दो दिनों पूर्व एक ही दुपट्टे से 2 युवतियों के शव लटकते मिले। रात में जन्माष्टमी का मेला देखने दोनों साथ गई थी और सुबह दोनों का शव मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस घटना को आत्महत्या का मामला बता रफा दफा करने की कोशिश कर रही है। जबकि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय ने उक्त घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि उ0प्र0 अब बहन बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह। आए दिन महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले आगरा में दलित युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या, हमीरपुर में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, झांसी में नाबालिग बच्ची के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, बरेली में महिला का सिर काट कर निर्मम हत्या, मेरठ में 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या सच तो ये है कि उ0प्र0 अब जुर्म प्रदेश बन गया है। महिलाओं के लिए स्थितियां भयावह हो गई हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और बहन बेटियां घरों की चारदीवारी में सहमी सी बैठी हैं।

राय ने कहा कि योगी जी सिर्फ धार्मिक विद्वेष फैलाना जानते हैं, नफरत बोते हैं, काटते हैं, बिछाते हैं, मगर जब बात लॉ एण्ड आर्डर की आती है तो मौन साध लेते हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक पूरे भारत में महिलाओं के खिलाफ हाने वाले अपराधों में 114 अकेले उ0प्र0 में होते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *