लखनऊ : बंथरा में नारायणपुर गांव में बदमाशों ने बोला धावा। एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम। ढाई घंटे के भीतर दिया वारदात को अंजाम।
अज्ञात बदमाशो ने गांव के सुजीत, मुन्ना और श्याम के घर में बोला धावा। घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी की साफ।
इसके बाद गांव के ही अब्दुल रज्जाक के घर घुसे बदमाश। बेटे के जाग जाने पर वो भिड़ा चोरों से। एक चोर को दबोचा , बदमाशो ने बचने के लिए की अवैध असलहे से फायरिंग। अज्ञात बदमाश चोरी का सामान लेकर हुए फरार। एक साथ कई वारदात को अंजाम देने से ग्रामीण हुए अक्रोशित। बदमाशो को पकड़ने की पुलिस से की डिमांड।