लखनऊ : 24 अगस्त ,2024 को सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान,लखनऊ में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ और उत्तराखंड के प्रशिक्षु अधिकारी और जेल वार्डर की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई । उत्तर प्रदेश के सचिन वर्मा, अभिषेक सिंह, अमन कुमार सिंह, मंजीव विश्वकर्मा एवं आशीष झा ने जेल अधीक्षक संवर्ग का प्रशिक्षण पूरा किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 12 सहायक जेल अधीक्षक, उत्तराखंड के 110 एवं उत्तर प्रदेश के 20 जेल वार्डर की भी पासिंग आउट परेड हुई।
इस अवसर पर माननीय कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अधिकारियों एवं जेल वार्डरो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि आपकी लगन एवं मेहनत व उपलब्धियों में आपके परिजनों का बड़ा योगदान है। आपने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया है। ये हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है।