NCP और कॉंग्रेस के गठबंधन पर अमित शाह ने पूछे 10 सवाल, अनुच्छेद 370 पर रुख साफ करे कांग्रेस

क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 बहाल करने के ‘अब्दुल्ला परिवार’ के चुनावी वादे का समर्थन करती है।

नई  दिल्ली: 23 अगस्त : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन होने पर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पर हमला किया और उससे यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह अनुच्छेद 370 बहाल करने के ‘अब्दुल्ला परिवार’ के चुनावी वादे का समर्थन करती है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक लंबे पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *