स्त्री-2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.. कमाई के मामले में उसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है.. स्त्री -2इस साल कि सबसे बड़ी फ़िल्म बनने जा रही है.. अब तक फ़िल्म ने 290 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.. मंगलवार को 26.80 करोड़ की कमाई करने के साथ ही स्त्री-2 की कुल कमाई 269 करोड़ से अधिक हो गई है.. टिकट खिड़की पर अभी भी फिल्म का दबदबा कायम है.. सातवें दिन फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की है.. इस तरह भारत में फिल्म कुल कमाई 290 करोड़ के करीब पहुंच गई है.. आने वाले दिनों में फ़िल्म कि कमाई और तेज़ी से बढ़ेगी.. फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कि एक्टिंग कि जमकर तारीफ हो रही है.. वही स्त्री -2 के साथ खिलाड़ी कुमार कि रिलीज़ हुई फ़िल्म खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर ओँधे मुँह गिर चुकी है वही जॉन अब्राहम कि वेदा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी है
Reading:
स्त्री-2 ने दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे, 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फ़िल्म