लखनऊ, 20 अगस्त 2024। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी जी आज रायबरेली पहुंचकर विगत दिनों सलोन विधानसभा क्षेत्र के पिछवरिया में अर्जुन पासी की हुई हत्या पर पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात की। मृतक अर्जुन पासी का छोटा भाई नाई की दुकान करता है जहां बाल काटने के पैसे को लेकर कहासुनी हुई जिसमें अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
राहुल गांधी जी ने इस मौके पर कहा कि हम चाहते हैं कि हर वर्ग की इज्जत हो, सभी को न्याय मिले। उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम पीछे नहीं हटेंगे।