राज्यपाल  ने उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक को बांधी राखी

लखनऊः  19 अगस्त, 2024  रक्षाबंधन के पर्व पर आज राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को गणमान्य व्यक्तियों, अनेक संगठनों एवं बच्चों ने राखी बांधी। राखी बांधने वालों में वात्सल्य ग्राम वृन्दावन की बेटियां, साक्षी फाउण्डेशन, कानपुर के बच्चे, लेट्स गिव होप फाउण्डेशन, लखनऊ की बेटियां, उम्मीद संस्था, लखनऊ के बच्चे, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ की ब्रह्म कुमारी राधा बहन व 06 अन्य ब्रह्म कुमारी तथा बैनबरी क्रॉस एजुकेशन अकादमी स्कूल के बच्चे सम्मिलित थे।
इस अवसर पर राज्यपाल  ने उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डा0 सुधीर महादेव बोबडे सहित राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके बच्चों को भी राखी बांधी एवं बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक यह त्योहार प्रेम, सुरक्षा और पारिवारिक बंधन को मजबूत करता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *