आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ जिले के लालगंज में त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 अभिषेक राय एवं निदेशक डॉ0 सुभी राय ने किया था। डॉ0 अभिषेक राय ने हॉस्पिटल में सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल आने वाले समय में पूर्वांचल के सबसे अच्छे अस्पतालों में स्थान बनायेगा और जनता की सेवा करेगा।