फिरोजाबाद में बिजली विभाग का JE 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.. सतर्कता विभाग की टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अवर अभियंता को रंगे हाथों धर दबोचा.. जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के दबरई विद्युत सब स्टेशन पर JE रामयज्ञ तैनात था.. और शिकायतकर्ता का काम कराने की एवज में वो उससे दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.. जिसकी शिकायत पीड़ित ने सतर्कता विभाग से कर दी जिसके बाद JE को रंगे हाथो पकड़ने के लिए ये पूरा जाल बिछाया गया.. हालांकि जेई की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है