भारत सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में 17 नए सचिवों को तैनाती दी है.. इसमें यूपी के किसी भी अधिकारी को स्थान नहीं मिल पाया है.. केंद्र में सचिव स्तर के अब सभी पद पर तैनातियां पूर्ण हो गई है..
आईएएस विवेक जोशी को DoPT का नया सचिव बनाया गया है..जबकि दीप्ति उमाशंकर को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किए जाने का आदेश हुआ है।
आईएएस मनोज गोविल वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी बनाए गए हैं।