लखनऊ, 16 अगस्त: मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इसरो के एसएसएलवी-डी 3/ ईओएस-08 मिशन के सफल समापन पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये मिशन के सफल समापन पर इसरो के वैज्ञानिकों की उपलब्धि की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसरो को बधाई देते हुए लिखा, “इसरो और हमारे समर्पित वैज्ञानिकों को एसएसएलवी-डी 3/ ईओएस-08 मिशन के सफल समापन पर बहुत-बहुत बधाई।