UPSTF ने बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है..STF के एडिशनल एसपी सत्यसेन यादव की टीम ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया..आपको बता दें की अवैध शराब को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया है जिसकी क़ीमत तकरीबन 9 लाख रूपये है.. पुलिस के मुताबिक शराब बंदी वाले प्रदेश बिहार मे इस शराब की सप्लाई को किया जाना था..और इन शराब को आम की पेटीयो में भर कर ले जाया जा था था.. ये शराब नयी दिल्ली से बिहार के पटना भेजी जा रही थी.. दिल्ली और हरियाणा मे बिकने वाली शराब क़ो अवैध रूप से बिहार सप्लाई करने लेकर जाया जा रहा था.. मोटे मुनाफे की लालच मे शराब बंदी वाले बिहार मे अक्सर होती हैं शाराब की तस्करी.. जानकारी के मुताबिक STF की टीम ने 64 पेटी से 766 रॉयल स्टैग की बोतले की बरामद.. इस मामले में STF की टीम ने तस्करी करने वाले सूर्यभान,मौली और नीरज क़ो अरेस्ट किया.. आरोपियों के बयान के मुताबिक उनका गिरोह दिल्ली और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बिहार मे शराब की सप्लाई करता है.. मूल रूप से बिहार के रहने वाले सिन्टू सिंह ने शराब दिल्ली से लोड करा कर बिहार भेजी थी.. फिलहाल STF की टीम ने बाराबंकी के लोनी कटरा थाने मे तस्करो और शराब की खेप समेत ट्रक क़ो सौंप दिया है..
Highlights
- STF की टीम ने 64 पेटी से 766 रॉयल स्टैग की बोतले की बरामद
- STF की टीम ने तस्करी करने वाले सूर्यभान,मौली और नीरज क़ो अरेस्ट किया
- मूल रूप से बिहार का रहने वाला सिन्टू सिंह दिल्ली से शराब लोड करा कर भेजा था बिहार के पटना ज़िलें - STF
Leave a comment