नई दिल्ली: 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजाइन के क्षेत्र में भारत के लिए संभावनाओं का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘डिजाइन इन इंडिया’ और ‘डिजाइन फॉर द वर्ल्ड’ के सपने को लेकर चलना है।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत अपनी सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए पहचाना जाए, यह बहुत जरूरी है। अब विश्व के लिए हमें डिजाइन के क्षेत्र पर बल देना है।’’