लखनऊ: 14 अगस्त, 2024 विनय कुमार मिश्र, स्टाफ आफिसर टू कमाण्डेन्ट जनरल के पद पर होमगाडेस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ पर वर्तमान समय में तैनात हैं। विनय कुमार मिश्र, जनपद प्रतापगढ के मूल निवासी है, इनकी शिक्षा जनपद इलाहाबाद मंे हुयी है। श्री मिश्र को उत्तर प्रदेश राज्य के अधीन विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिये सम्मानित किया गया है। श्री विनय कुमार मिश्र 1992 बैच के लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश से सीधी भर्ती द्वारा चयनित अधिकारी है। वे मिरर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ व गाजियाबाद में जिला कमाण्डेन्ट के पद पर सेवा कर चुके है तथा बरेली, मिजीपुर, होमगाई्स मुख्यालय पर मण्डलीय कमाण्डेन्ट के पद पर पूर्व में इन्होंने महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। श्री मिश्र बास्केट बাल के भी उच्च स्तर के खिलाडी रहे है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के टीम से अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बास्केट बॉल पतियोगिता में तथा इलाहाबाद जनपद की टीम से राज्य स्तरीय बास्केटबाल चौपियनशिप में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।