लखनऊ: 14 अगस्त 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुरूप देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना को बनाये रखने के उद्देश्य से आज प्रातः 07 बजे अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के नेतृत्व में परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहा (अटल चौक) तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में लखनऊ में संचालित मदरसों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
दानिश आजाद अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा यात्रा ने शहर में देशभक्ति का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगती है। मदरसे के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया है। उन्होंने इस अवसर पर तिरंगा यात्रा को देखने के लिए उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने आह्वान किया कि पूरे देश में इस तरह से गर्मजोशी से तिरंगा यात्रा का स्वागत किया जाय जिससे कि देश में राष्ट्रभक्ति का एक अलग माहौल प्रदर्शित हो।
Leave a comment