अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई है.. चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.
जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली है.’
पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है की नगर निगम और ठेकेदारों के बीच का नेक्सस भी इस वारदात में शामिल हो सकता है। क्योंकि ये लाइटें सिर्फ इसी पोल पर इस्तेमाल हो सकती है और उसका कोई यूज नहीं। ये भी संभावना जताई जा रही है की बाद में यही लाईटें परचेज में दिखा दी जाएं। ऐसा सूत्रों का कहना है।