नयी दिल्ली: 13 अगस्त दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में जाली भारतीय मुद्रा नोट छापने और उनकी आपूर्ति करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 रुपये के जाली नोटों में कुल 1.40 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। आरोपियों की पहचान अनस खान (20), अमन कुमार (25) और विकास कुमार (24) के रूप में हुई है।