बीच सड़क पर स्कूटी जलकर हुई खाक, आग की लपटें देख राहगीर हैरान

1 Min Read

लखनऊ, 12 अगस्त। : चलती गाड़ी में लगी आग धूं धूं कर बीच सड़क में स्कूटी जलकर हुई खाक स्कूटी में लगी आग की लपटों को देखकर राहगीर हैरान ।  8 वर्ष पुरानी (Hero dute) पेट्रोल स्कूटी का नंबर UP 78 22 29 सड़क पर चलते अचानक लगी आग  ।  वाहन मालिक श्याम सुंदर भाटिया ने स्कूटी में आग लगते पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आपका काबू नहीं पाया ।   ट्रांसपोर्ट नगर शहीद पथ के पास स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के पास की घटना, आस पास मौजूद लोगो ने भी बनाया वीडियो ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *