कार बनी आग का गोला, कार से फांद कर लोगों ने बचाई जान

गोमती नगर से हजरतगंज की बुकिंग लेकर निकली थी ओला कार

लखनऊ में एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई..अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई..गाड़ी नंबर UP32 GS0503 को ड्राइवर धर्मेंद्र धुरिया ओला बुकिंग पर लेकर जैसे ही निकले वो सवारी के साथ कुछ दूर ही चल पाए थे की अचानक कार में शार्ट सर्किट हो गया जिससे पूरी कार पल भर में धूँ धूँ कर जलने लगी.. ड्राइवर ने बताया वो गोमती नगर से हजरतगंज की बुकिंग लेकर निकला था की विभूति खण्ड थाना क्षेत्र में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान के सामने गाड़ी में आग लग गई.. मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *