लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। अखिलेश यादव ने कहा कि फूलन देवी जी ने अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों सहित पीडीए समाज को न्याय दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी से लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद उन्होंने संसद में भी गरीबों, पीड़ितों और शोषितों की आवाज बुलन्द की।
इस अवसर पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव शिव पाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, केरल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ0 साजी पोथन थॉमस, पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह सहित सर्वश्री शंखलाल मांझी, रामवृक्ष सिंह यादव, उदयवीर सिंह, परवेज टंकी, परवेज अहमद, डॉ0 विजय यादव, राकेश कुमार सिंह, शकील नदवी, चौधरी अदनान, एसके राय, कालिंदी राजभर, ललिता विश्वकर्मा, ममता शर्मा, मगरूब कुरैशी, के.के श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चंद्र और राधेश्याम सिंह आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
Leave a comment