नई दिल्ली : 10 अगस्त | दिल्ली में पिछले महीने एक चाइनीज फास्ट फूड की दुकान में लगी आग में झुलसे दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आईएनए मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो के पास की दुकानों में 29 जुलाई की सुबह लगी आग में छह लोग घायल हो गए थे। सुनील (46) और अरुण (18) की इस सप्ताह की शुरुआत में इलाज के दौरान मौत हो गई। आग लगने से वे झुलस गए थे।