मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय ‘प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइज मनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में ‘उत्तर प्रदेश केसरी’, ‘उत्तर प्रदेश कुमार व ‘उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु खिताब के फाइनल मुकाबले का अवलोकन किया
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश केसरी’ का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के श्री जॉन्टी कुमार को 01 लाख 01 हजार रुपये व गदा, उप विजेता मेरठ के श्री अभिषेक खोखर को 51 हजार रुपये, ‘उत्तर प्रदेश कुमार’ का खिताब जीतने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के श्री आयुष को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता गोरखपुर के श्री रमन को 25 हजार रुपये, ‘वीर अभिमन्यु खिताब जीतने वाले गोरखपुर के श्री जर्नादन को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता श्री शनीष को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया