बलिया 9 अगस्त 2024: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारम्भ शहर के शहीद चौक में कार्यक्रम आयोजित कर हुआ। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांतवीर व अन्य ने स्वतंत्र्य समर नामक महान का्रन्तिकारियों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सेनानी रामविचार पाण्डेय व महान सेनानियों के आश्रितों को पुष्प व अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया का्रान्तिकारियों की धरती शुरू से ही रही है। आज ही के दिन काकोरी एक्शन हुआ था। जब आजादी के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, तब हमारे महान क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजों के सरकारी खजाने को लूट कर सेनानियों को दिया था। हमारे महान सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, तभी हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।