लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज काकोरी शहीद स्मारक पहुंचकर काकोरी कांड के शहीदों पं0 रामप्रकाश बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, राजेन्द्र लहरी, चन्द्रशेखर आजाद और ठाकुर रोशन सिंह आदि की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। पाल ने कहा कि अमर शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। उनके त्याग और बलिदान से आजादी मिली।
Reading:
अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष, काकोरी कांड के शहीदों को किया नमन