बिजनौर में कैसे एक अनियंत्रित ट्रक कई टक्कर से 17 काँवाड़िये घायल हो गए और एक कई मौत हो गई पूरा मामला cctv में रिकॉर्ड हुआ, हादसा इतना दर्दनाक था कई देखने वालों के रोंगटे खडे हो गए.. प्रत्यक्ष दर्शयों के मुताबिक पल भर में सब कुछ खत्म हो गया, लम्बे समय तक मौके पर राहत और बचाव का काम किया गया, सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.. जिनमे से कइयों कई हालत नाजुक बनी हुई है