यूपी के उप चुनाव में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है.. हालांकि अभी बीजेपी गठबंधन के साथ इन उपचुनाव के में जाएगी या अकेले ही दसों सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तो साफ नहीं है.. लेकिन 10 सीटों पर कौन-कौन कहां जिम्मेदारी निभाएगा इसके लिए आज बीजेपी की बैठक में तय कर दिया गया
सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर और कटेहरी सीट पर अपना ज़ोर लागाएंगे जबकि दोनों डिप्टी सीएम के साथ संगठन को भी इन चुनावों में ज़िम्मेदारी दी गई है
सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महांमत्री धर्मपाल ने अलग-अलग दो-दो सीटें बांट ली हैं..इन सीटों पर बीजेपी कोर कमिटी के सदस्य इसी हफ्ते से जमीनी नब्ज़ टटोलेंगे.. और दि्क्कतों को दूर करने में जुट जाएंगे..
सीएम योगी ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट और अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट खुद अपने पास रखी है.. सीएम मंगलवार को खुद इन सीटों का जायजा लेने पहुंच रहे है.. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मंझवां और फूलपुर सीट दी गई है.. वह इसी हफ्ते इन विधानसभा सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.. इसके अलावा करैल और सीसामऊ सीट पर जीत का जिम्मा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को दिया गया है तो कुंदरकी और मीरापुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को जिताना होगा तो वहीँ खैर और गाजियाबाद सीटें संगठन महामंत्री धर्मपाल के ज़िम्मेदारी रहेंगी