डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 13 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ग्रामीण बच्चों को सम्मानित करेंगी। ये बच्चे विश्वविद्यालय की ओर से माननीय राज्यपाल के निर्देश पर आयोजित चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के गोद लिये अलग-अलग विकासखंडों के गांवों के स्कूलों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 3 से पांच और छह से आठ, नौ से दस, एवं 11 से 12 कक्षा तक के समूह बनाये गये हैं।
कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के अनुसार माननीय राज्यपाल की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों का हौसला काफी बढ़ जाएगा। साथ ही अन्य बच्चो भी प्रेरणा लेकर मेहनत करेंगे।